कसडोल : पेंशन प्रकरण मामले में निलंबित बाबू जितेंद्र खुंटे को हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद DEO ने किया बहाल….। चमन बहार

कसडोल। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल में तत्कालीन पदस्थ सहायक ग्रेड 2 जितेन्द्र कुमार खुंटे को पेंशन प्रकरण मामले में लापरवाही बरतने पर बीईओ के पत्र के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया था। इसके बाद निलंबित बाबू ने निलंबन को गलत बताकर तमाम मामलों को लेकर हाइकोर्ट का शरण लिया, जहां हाइकोर्ट ने मामलों को संज्ञान में लेकर सचिव, जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित बाबू को बहाल कर पदस्थापना देने निर्देशित किया। इसके बाद उक्त बाबू को बहाल कर बीईओ कार्यालय कसडोल में पुनः पदस्थ किया है। हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा पारित आदेश के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल ने पदस्थापना देने की सूचना डीईओ को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

बीईओ ने पत्र में कहा कि हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा पारित आदेश जितेन्द्र कुमार खुटे सहायक ग्रेड 02 को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल में यथावत बहाल किया गया है, उपरोक्तानुसार आदेश के परिपालन में जितेन्द्र कुमार खुटे सहायक ग्रेड 02 द्वारा 29.12.2023 को पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

error: Content is protected !!