ग्राम पंचायत अमोदी में हत्या का प्रयास किया, 16 वर्षीय नाबालिग बालक ने अपने दोस्त खिलेश कर्ष उम्र 22 कोसमसरा थाना कसडोल पर पत्थर से जानलेवा हमला किया। यह मामला ग्राम पंचायत अमोदी के नया तालाब के पास किया गया है दोनों दोस्तों ने पहले साथ बैठकर शराब का पिया जिसके बाद चोरी करने के लिए दबाव डाला इस पर नाबालिक बालक ने मना किया जिसके बाद दोनों मे झूमा झटकी हुई जिसके बाद नाबालिग बालक ने खिलेश कर्ष पर तालाब के पास पड़े पत्थर से जानलेवा हमला किया पत्थरों से खिलेश कर्ष पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उनकी करीब 4-5 दांत टूटी पाई गई है आसपास के लोगो ने यह देखने के बाद गिरौदपुरी चौकी पर तत्काल फोन किया जिसके बाद गिरौदपुरी चौकी पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही आरोपी से करीब 3000 रुपए, 2 बैग, 1 एटीएम, दो बियर शराब की बोतल, चखना समेत कई चीजें बरामद की है।
अवैध शराब क्षेत्र में बढ़ा रहा है घटना…
विदित हो की चमन बहार MEDIA 24X7 ने अवैध महुआ शराब पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया है लेकिन नाम मात्र की कार्रवाई हो रही है जिससे चलते क्षेत्र मे गलत काम तेज से बढ़ रहा है नाबालिग बच्चों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है हर गांव में नाबालिग बच्चे दारु ,गांजा ,बीड़ी, सिगरेट जैसे नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं जिस पर पुलिस अभी तक कार्यवाही के लिए पीछे हटते देखा जा सकता है।
जहां पुलिस को बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए वहां कार्यवाही करने से गिधौरी -टुंड्रा थाना पुलिस बच रही है जिसके चलते क्षेत्र में अवैध महुआ शराब जैसे काम तेजी फूल-फल रहा है इस पर क्षेत्र के लोग बड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई देखने के लिए नही मिली है।
जांजगीर – चाम्पा । मालखरौदा ब्लॉक के पिहरिद गांव में फिर एक बार हुआ अजूबा देखने को मिला है और खेत के बीचों – बीच जमीन से पानी निकलने लगा . फिर तेज गति से हवा निकलने लगा है , लोग इसे एक चमत
10th-12th: Admit card of 10th and 12th students will be issued in this week… Read…. रायपुर। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र स्कूलों में इस हफ्ते से बंटने शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर म
सकरी भीषण सड़क हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रेलर में आग लग गई और ड्राइवर जिंदा जल गया। दरअसल, ट्रेलर चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दिया, जिसके बाद वही चालक केबिन में फंस गया। हादसा इतना जबरदस