साजा: वीरनपुर घटना पर बनेगी छत्तीसगढ़ी फिल्म दंगल-द वीरनपुर फाइल्स…मजदूर से MLA बने ईश्वर साहू…पढ़ें…। चमन बहार

रायपुर। वाईआर फिल्म के बैनर तले फिल्म काका जिंदा है के 2 मिलियन पहुंचने और वाईआर फिल्म के बैनर तले ही एक नई छत्तीसगढ़ी फिल्म का पोस्टर लांच किया गया। फिल्म का नाम दंगल-द वीरनपुर फाइल्स है ।

बेमेतरा जिला अंतर्गत ग्राम साजा में घटी बहुचर्चित घटना के ईद-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है। फिल्म के निर्माता, लेखक हेमलाल चतुर्वेदी हैं, स्टारकास्ट पवन गांधी का चयन कर लिया गया है, जबकि अन्य कलाकारों का चुनाव करने रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा में ऑडिशन होना है। नववर्ष के आरंभ माह जनवरी में शुटिंग शुरू कर मई-जून तक फिल्म रिलीज किये जाने की योजना है।

हेमलाल चतुर्वेदी ने बताया कि फिल्म में साजा में घटित घटना का अंश मात्र होगा, यह फिल्म पूर्णत: दर्शकों के मनोरंजन अनुकूल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी के भावना के प्रतिकूल जाना नहीं बल्कि मात्र अपने सुधि दर्शकों का मनोरंजन करना है।

error: Content is protected !!