छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : आज पहले चरण का मतदान सम्पन्न… पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत ये दिग्गज नेता खुद को नही दे पाये वोट…जाने कैसे…। चमन बहार

दिनेश देवांगन .

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान हो चुका है। प्रदेश में प्रथम चरण के 20 सीटों में आज मतदान हुआ है। इसमें दो प्रमुख राष्‍ट्रीय दलों के तीन प्रत्‍याशी ऐसे हैं जो आज खुद को वाट नहीं दे पाए। लगभग हर चुनाव में ऐसा ही होता है। इनमें से दो तो आज मतदान ही नहीं कर पाए हैं।राज्‍य की पहले चरण की 20 सीटों पर कई दिग्‍गजों का राजनीतिक भविष्‍य आज ईवीएम में कैद हो गया है।

इन दिग्‍गजों में मौजूदा सरकार के तीन मंत्री भी शामिल हैं। साथ ही पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा सरकार के 4 पूर्व मंत्री सहित अन्‍य शामिल हैं। इन दिग्‍गजों में दो नाम ऐसे हैं जो आज खुद को वोट नहीं दे पाए हैं।

पहले चरण के जो दो दिग्‍गज प्रत्‍याशी खुद को वोट नहीं दे पाए उनमें पहला नाम पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह का है। वहीं, दूसरा नाम कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और मौजूदा सरकार में मंत्री मोहम्‍मद अकबर का है और तीसरा नाम राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी गिरीश देवांगन का है। तीनों नेता आज खुद को वोट नहीं दे पाए। डॉ. रमन ने तो फिर भी मतदान किया, लेकिन अकबर और देवांगन तो आज मतदान भी नहीं कर पाए।

error: Content is protected !!