रायपुर ब्रेकिंग : महापौर एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने किया बड़ा प्रदर्शन… कार्यकर्ताओं ने खुद के ऊपर डाले किरोसीन….कर रहे ये मांग…। चमन बहार

Raipur Breaking: Angry workers staged a huge protest over Mayor Ejaz Dhebar not getting a ticket… Workers poured kerosene on themselves… making these demands.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। कांग्रेस के 53 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद बगावत के सुर देखने को मिल रहा है। वहीं रायपुर दक्षिण से महापौर एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों ने बड़ा प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में समर्थक सुभाष स्टेडियम में एकत्रित हुए। रायपुर दक्षिण से टिकट नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। प्रदर्शनकारी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर महापौर एजाज ढेबर को टिकट देने की मांग कर रहे है।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के बीच एक युवक ने खुद पर केरोसिन डाल लिया और फिर खुद को आग लगाने की कोशिश की। युवक की हरकत को देख मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को रोका और भीड़ से निकालकर सुरक्षित स्थान में लाया गया। प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित है।

एजाज ढेबर ने रायपुर दक्षिण से दावेदारी की थी। बुधवार को कांग्रेस ने 53 नामों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में मेयर का नाम नहीं था, जिसके बाद उनके समर्थक भारी नाराजगी जाहिर कर रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी को बदलकर एजाज ढेबर को टिकट देने की मांग कर रहे है। एजाज ढेबर भी खुद मौके पर पहुंचे हुए है।

error: Content is protected !!