बड़ी खबर : कसडोल विधानसभा में कांग्रेस से जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू को मिलना चाहिए टिकट !…29 लोगों की बड़ी परिवार से जुड़ी है नाता… टिकट के प्रबल दावेदार है गोरेलाल साहू…प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के बड़े भाई है गोरेलाल साहू…जाने कसडोल की राज+नीती…। चमन बहार

दिनेश देवांगन.

कसडोल।

माना जा रहा है कि कसडोल विधानसभा सभा क्षेत्र क्र.44 से कांग्रेस से अगर चुनाव कोई जीत सकता है तो वो है जिला सभापति गोरे लाल साहू क्योंकि उनकी राजनीति पकड़ काफी अच्छी है वो 5 बार के सरपंच रह चुके है, 10 वर्ष मंडी सदस्य रह चुके है और वर्तमान में जिला सभापति है व उनके धर्मपत्नी वर्तमान में सरपंच संघ की अध्यक्ष है गोरेलाल साहू ने हमेशा लोगो की सेवा की है और आम जनता तक सरकार की योजनाओं को लेकर गए है व उनके ज्वॉइन फैमली में 29 लोग है।

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के बड़े भाई है गोरेलाल साहू…

बता दें आप कि उनके छोटे भाई छोटे लाल साहू प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता है जिन्होंने शानदार फिल्म “ले शुरू होगे मया के कहानी,चल हट कोनो देख लिही,हस छन पगली फस जाबे” जैसे कई सुपरहिट फिल्में बना चुके है कहा जाय तो पूरा फिल्म इंडस्ट्री और समस्त समाज उनके समर्थन में है और गोरेलाल साहू को टिकट मिलने पर कई हजार भाजपा कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल होगा ,देखा जाए तो लगातार कसडोल विधायक शकुंतला साहू का विरोध हो रहा है कई गांव में तो घुसने भी नही दे रहे व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनसे नाराज है तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस से दमदार और भरोसेमंद प्रत्याशी सभापति गोरेलाल साहू को ही टिकट मिलना चाहिए। अब देखना यह होगा की कसडोल विधानसभा में कांग्रेस पार्टी कि हाई कमान किसको टिकट देती है।

छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक मतदाता वाला विधानसभा है कसडोल…

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विधानसभा कसडोल को माना जाता है क्योंकि इस विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता है ऐसा आंकड़ा बताते हैं।

यह है 5 साल पहले की आंकड़ा…

कसडोल विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 32 हजार 941 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 67 हजार 994 मतदाता पुरुष, 1 लाख 64 हजार 933 मतदाता महिला और 14 मतदाता तृतीय लिंग समुदाय से हैं। कसडोल में मतदान केंद्रों की संख्या 402 है। यह आकंड़ा सन् 2018 की है।

error: Content is protected !!