कसडोल : राजनीति में पिस रहा गरबा कार्यक्रम…गरबा कार्यक्रम पर हो रही राजनीति… क्या राजनीति के चक्कर मे सिमट के रह जायेगी गरबा !… जानें पूरा मामला…। चमन बहार

Kasdol: Garba program is getting crushed in politics… Politics is being done on Garba program… Will Garba be limited due to politics!… Know the matter…. Chaman Bahar

दिनेश देवांगन.

कसडोल।

कसडोल में पिछले 8 वर्षों से नवरात्रि में जय माँ दुर्गा गरबा उत्सव समिति के द्वारा सफलता पूर्वक गरबा कराया जा रहा है ,छोटे-छोटे बच्चों एवं बड़ो के द्वारा उत्साहित होकर गरबा के अलावा छत्तीसगढ़ पारम्परिक नृत्य सुआ कर्मा का आयोजन किया जा रहा है । बीते वर्ष लगभग 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया था व ही प्रतिदिन लगभग 3000 संख्या में नगरवासी एवं आसपास के गाँव के लोग अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का आनंद लेते हैं । इस गरबा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी थीम में गरबा कराये जाने से कसडोल नगर का नाम पूरे प्रदेश स्तर पर लोकप्रिय हुआ है । इस गरबा कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जी वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री शिवकुमार डहरिया जी वर्तमान कसडोल विधायक शकुंतला साहू जी भी उपस्थित होकर कार्यक्रम का प्रशंसा कर चुके है ।

गरबा समिति ने कही कई बात…

नगर में गरबा कार्यक्रम का हो रहे विरोध के सम्बंध में हमने गरबा समिति के लोगो से बात कि उनका कहना है कि नगर के गणमान्य नागरिको के संरक्षण में हमारे समिति पिछले 8 वर्षों से गरबा कार्यक्रम कराते आ रही है यह पूरी तरह से परिवारिक माहौल के अनुरूप रहता है, गरबा के विरोध में जो बैठक हुई है उसमें किसी भी सदस्य को सूचना नही दिया गया था हमारा पक्ष सुने बिना फैसला करना गलत है ।

आगे यह भी कहा…..

हमारे सवांददाता ने कुछ नगरवासियों से भी इसके बारे में बात किया है उनका कहना है की नवरात्रि में परिवार के साथ यह कार्यक्रम देखने जाते हैं कभी भी उन समिति के द्वारा शिकायत का मौका नही दिया गया है इस वर्ष चुनावी माहौल में एक दो व्यक्ति के द्वारा दुर्गा पंडाल समिति के लोगो भड़का कर अपना राजनीति किया जा रहा है नगर अध्यक्ष जी को दोनों पक्षो को बुलाकर ही फैसला लेना चाहिए । इस भव्य कार्यक्रम से हमारे कसडोल नगर का नाम रोशन हुआ है । यह आगे जारी रहना चाहिए, गरबा समिति अध्यक्ष धर्मेद्र साहू, अजय साहू ,रोशन ध्रव ,दिपक साहू ,राहुल साहू सदस्यों ने कहा ।

error: Content is protected !!