कसडोल : पेंशन प्रकरण में लापरवाही…DEO ने किया निलंबित… जितेंद्र कुमार खुंटे ने पेंशन प्रकरण में बरती लापरवाही… पढ़ें निलंबन की पूरी खबर…..। चमन बहार

Kasdol: Negligence in pension case… DEO suspended… Jitendra Kumar Khunte was negligent in pension case… Read full news of suspension….. Chaman Bahar

दिनेश देवांगन.

बलौदाबाजार।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल के जितेन्द्र कुमार खुंटे सहायक ग्रेड 02(बाबु) को निलंबित कर दिया गया है।‌लगातार शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार ने लंबित पेंशन प्रकरण के संबंध में जितेंद्र कुमार खुंटे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसमें स्पष्टीकरण अनुसार जितेन्द्र कुमार सुंटे, सहायक ग्रेड 02 को लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में बार-बार मौखिक निर्देश एवं नोटिस देने तथा लंबित पेंशन प्रकरणों से संबंधित समस्त दस्तावेज नवीन पेंशन शाखा प्रभारी को सौपने हेतु आदेश / निर्देश दिये जाने के बावजूद प्रभार नही सौंपने के कारण कार्यालयीन कार्य बाधित होने तथा लंबित पेंशन प्रकरण का निराकरण नहीं हो पाने का उल्लेख किया है।

इस कारण जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने जितेन्द्र कुमार खुंटे, सहायक ग्रेड 02 कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल द्वारा अपने कार्य के प्रति उदासीनता व आदेशो की अवहेलना के कारण विभाग की छवि धूमिल हो रही है। सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत विपरीत होने से छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिमगा होगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल के जितेन्द्र कुमार खुंटे सहायक ग्रेड 02(बाबु) की शिकायत संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने किया था क्योंकि कई बार इनकी शिकायत आ रही थी पेंशन प्रकरण से परेशान शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष को इसके बारे से लापरवाही की बात को अवगत कराया गया था जिसके बाद कई बार शिकायत के बाद 21 सितम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा ने निलंबित की कार्रवाई की है।

जितेन्द्र कुमार खुंटे के बारे में लगातार कई बार शिकायत हो गई है जिसमें बचते- बचते आ रहे थे लेकिन इस बार नही बच सके क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने सीधा कहा है कि विभाग का नाम धुमिल करने की कोशिश हो रही है और अपने काम को सही ढंग से नही करने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है ।

निलंबन आदेश …

error: Content is protected !!