एक राय होकर युवक को मारपीट करने वाले सरपंच समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढनढन का है। ग्रामीण को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की गई। ढनढन निवाली शिवचरण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सरपंच उमेश ध्रुव को 20 हजार रुपये नगद दिए थे, लेकिन पीएम आवास में उसका नाम नहीं आया। इसके बाद शिवचरण सरपंच से रुपये वापस मांगने लगा। सरपंच रुपये वापस करने में आनाकानी करने लगा। इसी बात को लेकर सरपंच उमेश ध्रुव अपने साथियों के साथ शिवचरण के पास पहुंचा और बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। प्रार्थी शिवचरण डहरिया पिता रामनारायण डहरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 8.8.2023 को आरोपीगण एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर लाठी डंडा से प्रार्थी को मारपीट किए है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणों को आज दिनांक 21.8.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा पृथक से धारा 151/107, 116 (3) सीआरपीसी में पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
नाम आरोपी….
1. सरपंच उमेश ध्रुव पिता धनऊराम निवासी ग्राम ढनढन।
2. नरेंद्र ध्रुव पिता उमेश ध्रुव निवासी ग्राम ढनढन।
3. दिनेश निर्मलकर पिता सुखनैन निर्मलकर निवासी ग्राम ढनढन।
4. शिवम निर्मलकर पिता दिनेश निर्मलकर निवासी ग्राम ढनढन।
5. हरीश कौशिक पिता निरंजन लाल कोशिक निवासी ग्राम ढनढन।
6. निरंजन लाल कौशिक पिता स्वर्गीय राम झूला निवासी ग्राम ढनढन।
7. मल्लू गोंड पिता धनीराम गोंड निवासी ग्राम ढनढन।
8. अजय केवट पिता परदेसी केवट निवासी ग्राम ढनढन।
9. रमेश मरावी पिता भूषण मरावी निवासी ग्राम ढनढन।
10. आकाश साहू पिता रामसनेही साहू निवासी ग्राम ढनढन।
11. संजय साहू पिता जत्ती राम साहू निवासी ग्राम ढनढन।
रायपुर। राज्य सरकार ने डीए वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है। छह फीसदी डीए बढ़ाया गया है, राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया है। राज्य के कर्मचारियों को अब 22 प्
CG: Unemployment Allowance ₹ 2500: Unemployment Allowance ₹ 2500 will be available from next month… Read who will get it… Read whether you are eligible or ineligible.. रायपुर । छत्तीसगढ में शिक्षित बे
ED in CG: ED raids from 4 am itself….ED raids on Parliamentary Secretary Chandra Dev Rai’s premises…ED officials seized mobiles. रायपुर । कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के बाद अब संसद