CG राजनीति : मजिस्ट्रेट ने पद से दिया इस्तीफा..‌.राजनीति में रखा कदम… कांग्रेस से मांगी सीट…इस विधानसभा से चुनाव लड़ने कि तैयारी…। चमन बहार

दिनेश देवांगन.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों के शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों से इस्तीफा देने का दौर भी जारी है। सरकारी विभाग के अधिकरी, आईएएस अफसर के बाद अब न्यायधीश भी छत्तीसगढ़ की राजनीती में अपनी किस्मत आजमाने नौकरी से इस्तीफा दे रहे है। जीं हां आगामी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए कांकेर के न्यायधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत भारद्वाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कृष्णकांत भारद्वाज ने इस्तीफे के बाद बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आवेदन दिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में राजनीति पार्टियों में इस्तीफा और नये कार्यकर्ता के साथ ही उम्मीदवारों के प्रवेश का सिलसिला भी जारी है। आलम ये है कि राजनीतिक दलों नेता और कार्यकर्ता जहां दल बदल कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ आगामी विधानसभा चुनाव में सियासी रण में उतरने के लिए सरकारी अफसर और बढ़े अधिकारी भी अपने पदों से इस्तीफा दे रहे है।

आईएएस नलकंठ टेकाम जहां इस्तीफा देकर बीजेपी से विधानसभा चुनाव में दावेदारी की तैयारी कर रहे है।वही दूसरी तरफ कांकेर के न्यायधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत भारद्वाज ने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। मूलतः बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम रामभाठा के निवासी कृष्णकांत भारद्वाज ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू को बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से अपना आवेदन दिया है। आपको बता दे कि कृष्णकांत भारद्वाज को पिछले 14 वर्ष से न्यायाधीश के रूप में न्यायिक कार्य कर रहे थे। उनका 16 वर्ष की सेवा अवधि और बची हुई थी।

error: Content is protected !!