CG: 50 लाख का गांजा तस्करी कर रहे आरोपी गिरफ्तार…200 किलोग्राम गांजा जप्त…। चमन बहार
: 50 lakh ganja smuggling accused arrested… 200 kg ganja seized.
महासमुंद।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें महासमुंद पुलिस ने आज होण्डा सिटी कार से 50 लाख का गांजा तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 200 किलो गांजा जब्त किया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिघोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र है का है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगढ़ ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप जाने वाली है. सूचना पर सिघोड़ा पुलिस NH-53 पर नाकाबंदी कर जाँच कर रही थी. इसी दौरान ओडिशा की तरफ से एक होण्डा सिटी कार को पुलिस ने रोका और जांच की तो कार में 8 प्लास्टिक की बोरियों में 200 किलो गांजा मिला.गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस ने कार चालक दीपक साहू, निवासी दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये गांजा दुर्ग ले जा रहा था. इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.