कटगी। जोंक इस साल पहली बार उफान पर है लगातार तीन दिन से बारिश होने से जोंक नदी लबालब की स्थिति में है अभी निरंतर बारिश हो रही है हालांकि बीच-बीच में रुक-रुककर बारिश हो रही है।कटगी के साप्ताहिक बाजार डुब चुकी है बाजार पारा में पानी घुस चुका है जिसे देखने लगातार लोग पहुंच रहे हैं वही पचरी पारा घाट, हीरा चौक घाट, रपटा घाट , समेत सभी घाट जलमग्न हो चुका हैं। नदी के बहाव में जंगली लकड़ियां आ रही है जिसे कई लोग पकड़ कर इक्कठा कर रहे हैं वही कई ऐसे भी लोग है जो हर साल की तरह इस साल भी जोंक नदी पुल से खुदकर लकड़ियां इकट्ठा कर रहे हैं ।
शिवरीनारायण पुल की स्थिति सामान्य…
शिवरीनारायण पुल की स्थिति अभी सामान्य है अभी पुल डुबने की स्थिति में नही है क्योंकि पुल से करीब 5-7 फीट नीचे पानी चल रही है इसी कारण अभी स्थिति ठीक है, लेकिन महानदी अपनी रौद्र रूप धरण कर रही है लगातार बारिश होने से बढ़ा की स्थिति भी बन सकती है जिससे क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।
बलौदाबाजार।कलेक्टर डोमन सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचायत एवं उससे संबंधित अन्य विभागों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए सभी ग्र
Tilda-Nevra: 2 accused who embezzled crores in rice purchase went to jail, 1 arrested in Delhi.. तिल्दा-नेवरा। थाना तिल्दा-नेवरा में शुक्रवार को काफी गहमागहमी का माहौल रहा। मामला चावल खरीदी में करोड़ों
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का शनिवार को इटली में उनके घर पर निधन हो गया। कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग के महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को