राहौद : रिश्वतखोर आर आई के खिलाफ बिलासपुर आयुक्त में हुई शिकायत…IAS ने कहा – करेंगे कार्रवाई…पेन ड्राइव मे दिये रिश्वत मांगने वाली विडियो… पढ़ें पूरी खबर…। चमन बहार

Rahoud: Complaint filed against bribery RI in Bilaspur Commissioner… IAS said – will take action… Video demanding bribe given in pen drive… Read full news… Chaman Bahar

दिनेश देवांगन.

बिलासपुर।

‌रिश्वतखोर आर आई जितेन्द्र सिंह ठाकुर के खिलाफ पीड़ित सुरज देवांगन ने संभाग आयुक्त बिलासपुर में शिकायत पत्र प्रस्तुत किये है जिससे पूरी मामला लिखी हुई है कि आर आई जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने कितने रुपए की मांग किया और कितने पैसे में काम बनी। अब पीड़ित सुरज देवांगन को कार्रवाई की इंतजार है कि इस मामले में आयुक्त किस प्रकार कार्यवाही करती हैं।

शिकायत पत्र के साथ पेन ड्राइव भी दिये…

रिश्वतखोर आर आई जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने पीड़ित सुरज देवांगन से 5000 कि मांग कि थी जिसमें 3500 रु में बात हुई और 3500 रुपए दिये फिर उनका काम बन गया, नही तो पैसे के बिना पीड़ित को बार- बार घुमा रहा था और कम पैसे में भी काम करने के लिए भी कहा जिसमें आर आई ने कहा कि 1 हजार में पत्ता नही हिलेगा तो मजबूर होके उन्होंने पैसा जुगाड़ करके 3500 रुपए दिये थे जिसके पश्चात उनकी काम बन गई है। इस मामले की पूरी घटना को पीड़ित ने अपने मोबाइल फोन से कैद कर लिया और 8 मिनट तक की विडियो बना लिया , जिस विडियो को आयुक्त मे शिकायत पत्र के साथ संलग्न कर पेन ड्राइव के माध्यम से दिये है इस मामले की पूरी तरह सुनने के बाद आई. ए. एस. भीम सिंह ने कहा – कि आप विडियो और शिकायत लेटर को दे दीजिए कार्यवाही करेंगे।

यह था पूरा मामला….

पीड़ित ने पत्र में लिखा है कि मैं मेरी माता जी सरस्वती बाई देवांगन के नाम से कृषि भूमि है जिसे गृह निर्माण हेतु कृषि भूमि को आवासीय भूमि में व्यपवर्तन प्रक्रिया में सर्वप्रथम जमीन का नक्शा कटवाने कि जरुरत था जिसके लिए आर आई जितेंद्र सिंह ठाकुर जी से सर्वप्रथम 15 दिसंबर को संपर्क किया जिसके उपरांत उनके द्वारा समय दिया गया दूसरी बार मुझे 5 जनवरी को संपर्क करना पड़ा फिर भी मेरा काम नहीं बना तीसरी बार में खर्चा पानी की व्यवस्था के लिए कहा गया फिर 17 जनवरी को जमीन नापने आए, जमीन नापने के पश्चात 5000 रुपए की मांग किया गया जिसमे मैंने असमर्थ जताया किंतु बात नही बनी फिर कम करके 3500 रुपए पैसा देने के पश्चात मेरी काम बन गई। इस पूरी वारदात का वीडियो मैंने अपने मोबाइल से रिकार्ड कर लिया हूं जिसमें करीब 8 मिनट की वीडियो है जो शिकायत पत्र के साथ संलग्न है।

रिश्वतखोर RI : राहौद में जमीन नापने के बदले मांगे 4 हजार रुपए…आर आई ने कहा – 1 हजार म पत्ता नी ठोले … जाने क्या है पुरा मामला…। चमन बहार

पीड़ित ने आगे यह भी लिखा कि इतना समय क्यों लगा…?

शिकायत की विलम्ब का कारण यह था कि व्यपवर्तन प्रक्रिया लम्बित था जिसमें कही बाधा ना आ जाये इस डर से अब तक शिकायत नहीं किया था। जो कि मुझे दिनांक 12-07-2023 व्यपवर्तन का अंतिम प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके बाद मैंने हिम्मत करके शिकायत किया जिसमें कृपा करके उचित व नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग करता हूं।

शिकायत पत्र….

error: Content is protected !!