कसडोल : BEO राधेलाल जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी… लोक शिक्षण संचालनालय से जारी हुआ कारण बताओ नोटिस…। चमन बहार
Kasdol: Show cause notice issued to BEO Radhelal Jaiswal… Show cause notice issued from Directorate of Public Education….
रायपुर/कसडोल।
धन का सहयोग मांगने वाला कसडोल बीईओ राधेलाल जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसमें उसे 3 दिन में जवाब देने की बात सूचना पत्र मे कही गई है जब से बीईओ पद पर बैठे तब से बीईओ राधेलाल जायसवाल कई प्रकार के गलत काम कर रहे हैं जिसके बाद उच्च अधिकारी इस पर कार्रवाई नही कर रहे जिसके संरक्षण से उनके हौसला बुलंद हैं इसी प्रकार कुछ दिनों पहले प्राइवेट स्कूलों से धन सहयोग मांगने की बात सामने आई जिसमें उन्होंने आदेश निकाल कर साफ-साफ लिखा था धन सहयोग की अपेक्षा रहेगी। जो कि निंदनीय कृत्य है इसी को ध्यान मे रखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।
chamanbahar.in मे प्रकाशित खबर 30 जून…
ये कैसा धन सहयोग ? एक बार फिर कसडोल BEO सुर्ख़ियो में…खुलेआम कर रहे पैसे की मांग !…आदेश जारी कर प्राइवेट स्कूल प्राचार्य और प्रधान पाठक से धन सहयोग मांगा जा रहा… पढ़ें BEO राधेलाल जायसवाल ने क्या कहा ?…। चमन बहार
पुरे प्रदेश में कसडोल बीईओ राधेलाल जायसवाल की चर्चा….
इस धन सहयोग की बात पुरे प्रदेश में तेज रफ्तार से खबर फैल रही है क्योंकि यह पहला कोई बीईओ है जो धन सहयोग मांगा है और आदेश निकाल कर धन सहयोग मांगा है जो काफी शर्मनाक बात। क्या शिक्षा विभाग के खजाने खाली हो गई है जो बीईओ की धन सहयोग अर्थात चंदा इकट्ठा करना पड़ रहा है ? ऐसे-ऐसे तमाम प्रकार के सवाल है जिसका जवाब कोई अधिकारी नही दे सकते हैं।
हर महीने सुर्खियों में रहते हैं कसडोल बीईओ राधेलाल जायसवाल….
कसडोल बीईओ को शायद मीडिया में छाने का शौक है यह कई ऐसे काम करते है जो नियम व कानून के खिलाफ होते है हर महीना किसी ना किसी मामले में सामने आते रहते हैं जिसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जो काफी शर्मनाक बात है क्योंकि ऐसे में शिक्षा विभाग को अंधेरे नगरी चौपट शिक्षा विभाग के अधिकारी कहे तो गलत नही होगा ! एमडीएफ फंड, दीवालो की पुताई , पत्रकार से गाली- गलौज, सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन जैसे कई मामले हैं । जिसमें आज तक कोई परिणाम देखने को नहीं मिला है।