छत्तीसगढ़ : पंचायत सचिव राशि गबन करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित….अनियमितता की राशि 6 लाख 3 हजार 500 रुपए की वसूली के साथ होगा FIR दर्ज…। चमन बहार

Panchayat secretary suspended with immediate effect on charges of embezzlement… FIR will be filed along with recovery of Rs 6 lakh 3 thousand 500 for irregularities

विभिन्न निर्माण कार्य की राशि का गलत तरीके से आहरण कर निजी कर्ज चुकाने में उपयोग करने का है आरोप….

कवर्धा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने जनपद पंचायत लोहारा के ग्राम पंचायत नवागांव के सचिव श्री गुलाब कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कश्यप द्वारा फर्जी तरीके से राशि आहरण कर निजी कर्ज चुकाने में उपयोग करने एवं अपने दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरसते हुए स्वेच्छाचारिता करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इसके साथ ही उनके द्वारा की गई अनियमितता की राशि 6 लाख 3 हजार 500 रूपए की वसूली करने का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग स.लोहारा को प्रेषित किया गया है। सचिव द्वारा किए गए गंभीर अनियमितता के कृत को देखते हुए संबंधित आरक्षी केंद्र में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा को दिए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि मुख्य अधिकारी जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा द्वारा जिला पंचायत में प्रस्ताव प्रस्तुत कर अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत नवागांव के सचिव गुलाब कश्यप द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की राशि आहरण कर निजी उपयोग किया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई किया जाकर निलंबन के साथ-साथ राशि वसूली एवं एफ.आई.आर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि निलंबन अवधि में सचिव गुलाब कश्यप का मुख्यालय जनपद पंचायत स.लोहारा निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत नवागांव का प्रभार आगामी आदेश तक सचिव गौतम साहू को सौंपा गया है।

error: Content is protected !!