ब्रेकिंग न्यूज : बीजापुर में जवानों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़…आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी का जवान घायल…। चमन बहार
Breaking News: Naxalites encounter with joint team of jawans in Bijapur… DRG jawan injured in IED blast..
रायपुर।
बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में जवानों की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड हो गई है। मुठभेड़ में पुलिस ने दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने का दावा किया है। जवानों ने नक्सली कैम्प व स्मारक ध्वस्त कर वहां से बड़ी संख्या में समान बरामद किए है। बुधवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान यह ब्लास्ट हुआ। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में खाद्य पदार्थ और दवाइयां मिली हैं।
रक्षा बलों ने दावा किया है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। मुठभेड़ में दो-तीन नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। मुठभेड़ के बाद कैंप लौटते समय आइईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है। दंतेवाड़ा से आई डीआरजी जवानों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान से वापस लौट रही थी।
इसी बीच बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार व गंगालूर के बीच कुरूस में नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी ब्लास्ट हो गई। इसकी जद में आने से डीआरजी जवान अजय मंडावी घायल हो गया है। बताया गया है कि जवान को पैर में और अंदुरुनी चोटें आई हैं। घायल जवान को गंगालूर से एम्बुलेंस में बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। फिलहाल जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।