कसडोल : BEO के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत… कसडोल BEO से परेशान सेवानिवृत्त शिक्षक… सेवानिवृत्त शिक्षकों से पैसे की मांग की बात आ रही सामने…। चमन बहार
Kasdol: Complaint to collector against BEO… Retired teachers upset with Kasdol BEO… The matter of demanding money from retired teachers is coming to the fore
कसडोल।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के बलौदाबाजार जिले के जिलाध्यक्ष नंदलाल देवांगन ने बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल से आज शिकायत किया है जिसमें कई गंभीर आरोप लगाया गया है कसडोल ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जायसवाल जब से पदभार ग्रहण किये है तभी से हमारे ब्लॉक के बीईओ कार्यालय द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है और बीईओ द्वारा बिना पैसे के कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है उन्होंने आगे यह लिखा था कि हमारे ब्लॉक में सेवानिवृत्त हुए 9 से 10 शिक्षकों का पेंशन प्रकरण आज तक निराकरण नहीं हुआ है जबकि अधिकारियों द्वारा आदेशित है कि पेंशन प्रकरण को एक माह के अंदर निराकरण किया जाए। आगे लिखा कि सभी शिक्षकों के पेंशन मामले को जानबूझकर बीईओ राधेलाल जायसवाल द्वारा रोककर रखा है ताकि इसके बदले मोटी रकम वसूली जाए। जिलाध्यक्ष नंदलाल देवांगन ने कलेक्टर से अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पेंशन प्रकरणों का निराकरण अति शीघ्र करने की मांग की है।
लगातार भ्रष्टाचार के मामलों में राधेलाल जायसवाल घिरते नजर आ रहे हैं क्योंकि ये डीएमएफ फंड की भी गलत उपयोग कर अपात्रों की नियुक्ति कर दी गई थी । ऐसी-ऐसी कई मामले हैं जिनमें बीईओ गिरते नजर आ रहे हैं और उनकी पद खतरे में नजर आ रही है।