बेमेतरा ब्रेकिंग : बिरनपुर में उपद्रवियों ने घर में लगाई आग….जोरदार ब्लास्ट से दहला इलाका…आईजी की टीम ने संभाला मोर्चा…। चमन बहार
Bemetara: In Biranpur, the miscreants set the house on fire….the area was shaken by the strong blast….IG’s team handled the front…. Chaman Bahar
बेमेतरा ।
बिरनपुर गांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है,बेमेतरा में हिंसक घटना और एक युवक की हत्या के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद किया गया है। बंद के दौरान जिस बिरनपुर गांव में घटना हुई थी, वहां उग्र हुई भीड़ ने एक मकान को आग लगा दी। इस दौरान मकान के भीतर ब्लास्ट हो गया। तोड़फोड़ करने पर उतारू भीड़ को संभालने के लिए दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा सहित कई पुलिस अफसर-जवान यहां थे। इसी समय ब्लास्ट हुआ। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं आई है।
सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है। उपद्रवियों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया है। घर में भीषण आग लग गई है। साथ ही जोरदार ब्लास्ट से इलाका दहल चुका है। इस दौरान आईजी आनंद छाबड़ा कमान ने कमान संभाली और उपद्रवियों को खदेड़ा। आईजी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उपद्रवियों को भगाया. वहीं घर में रखे गैस सिलेंडर भी फ़ट गए हैं। वहीं पुलिस की मौजूदगी में फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने में सफलता मिली।
दरअसल, बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया। आज भाजपा और विहिप के कार्यकर्ताओं ने नगर में घूम घूम कर दुकानों को बंद कराया। बेमेतरा के व्यापारी संघ ने बंद को समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं। जिले के ब्लॉक मुख्यालय बेरला साजा नवागढ़ में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी।