कसडोल : दिवंगत सहायक शिक्षक के परिवार को शिक्षक संघ ने दिये 1लाख 51हजार संवेदना राशि….। चमन बहार
Kasdol: Teacher’s union gave 1 lakh 51 thousand condolences to the family of the late assistant teacher.
कसडोल।
कसडोल ब्लॉक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल का गठन हुआ है ,तब से इस संगठन का एक बहुत ही मानवता भरी योजना संचालित है जिसे संयुक्त संवेदना के नाम से जाना जाता है।
इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कसडोल के कोई भी सदस्य शिक्षक या शिक्षिका का आकस्मिक स्वर्गवास हो जाता है तो उसके दुखी परिवार को 151000 रुपए की सहयोग राशि दी जाती है। वर्तमान में संगठन के 3 शिक्षक साथी दिवंगत हो गए थे।जिसमें से स्वर्गीय सुखराम बरिहा के पत्नि नान बाई बरिहा को विगत 28/11/2022को संघ की तरफ से 151000रू.की संवेदना राशि दी गई थी ।
इसी कड़ी में दूसरे शिक्षक साथी स्वर्गीय धनेश्वर पटेल जो प्राथमिक शाला गोलाझर में पदस्थ थे। जिनकी आकस्मिक मृत्यु विगत दिनों हो गई थी। उनकी धर्मपत्नी भारती पटेल को 2 दिसम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संगठन ब्लॉक इकाई कसडोल की तरफ से संयुक्त संवेदना राशि 151000 देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इसी कड़ी में आज शनिवार को तीसरे दिवंगत साथी स्वर्गीय निर्मल दिवाकर के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी को संगठन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 151000रू.नगद संवेदना राशि प्रदान की गई।
आज के इस संयुक्त संवेदना श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नंद लाल देवांगन एवं ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद चौहान ,ब्लाक उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष ललित साहू, ब्लॉक सचिव अश्विनी डडसेना , ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेश देवांगन, ब्लॉक सचिव परसराम साहू ,ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश कुमार नंद, महिला प्रकोष्ठ से ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वरी साहू ,ब्लॉक उपाध्यक्ष मोती साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष रोहिणी देवांगन, ब्लॉक सचिव श्रीमती शीला बघेल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कमली ठाकुर, ब्लॉक सचिव उर्मिला सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों द्वारा दिए गए दायित्व को निभाते हुए।
आज शनिवार को संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से स्व.श्री निर्मल दिवाकर स.शि.एलबी शा प्रा.शा. मौहाभाठा के धर्मपत्नि शशिकला दिवाकर को उनके घर में 151000रु. नंदलाल देवांगन जिलाध्यक्ष के हाथों से संवेदना राशि प्रदान किया गया। जिसमें ब्लाक कसडोल की तरफ से ईश्वरी प्रसाद चौहान ब्लॉक अध्यक्ष, राजेंद्र पटेल उपाध्यक्ष, दिनेश श्रीवास ब्लाक महामंत्री, बसंत कैवर्त, अरूण यादव, शंकर बाई पैकरा मेम,आदि उपस्थित रहे, साथ ही स्वर्गीय साथी निर्मल दिवाकर जी की आत्मा की शांति हेतु समस्त साथियों द्वारा प्रार्थना की गई एवं उनकी धर्मपत्नी को किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होने पर पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया गया।