कटगी : देवांगन समाज द्वारा कटगी में होगी भव्य मां परमेश्वरी महापुराण महोत्सव….1 अप्रैल को भव्य कलस यात्रा… उमड़ेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब…। चमन बहार
Katgi: Grand Maa Parameshwari Mahapuran Festival will be held in Katgi by Devangan Samaj…. Grand Kalas Yatra on 1st April… Devotees will throng in large numbers.
दिनेश देवांगन।
कटगी।
ग्राम पंचायत कटगी में 1 अप्रैल से देवांगन समाज की कुलदेवी मां परमेश्वरी महापुराण महोत्सव शुरु होगी यह महोत्सव 7 दिन तक आयोजित होगी। इस महोत्सव में 100 गांव से भी अधिक गांव के देवांगन समाज के लोगों को निमंत्रण दिया गया है। आपको बता दें की कटगी जो देवांगन समाज के लोग अधिक संख्या में निवास करते है यह महोत्सव 2022 से ग्राम कटगी मे शुरू हुई है यह महोत्सव दूसरी बार कराया जा रहा है। मां परमेश्वरी महापुराण महोत्सव का आयोजन जोंक नदी पर स्थित देवांगन धर्मशाला के पास आयोजित होगा। कथावाचक किशन राव व संगीतकार छोटु देवांगन रहेगें।
1 अप्रैल को भव्य कलस यात्रा के साथ महोत्सव शुरू होगा जिससे के बाद 2 अप्रैल से मां परमेश्वरी महापुराण शुरू होगी। श्रद्धालुओं के लिए पिछले बार की तरह इस बार भी भंडार प्रसाद का व्यवस्था किया जायेगा।