2 करोड़ 25 लाख का गांजा जब्त 5 अरोपी गिरफ्तार…. कार और आलु से भरे ट्रक में ले जा रहे थे….

पेंड्रा।कार में ये 15 क्विंटल गांजा छिपाकर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे । गौरेला – पेंड्रा – मरवाही जिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों से 2 लग्जरी कार और ट्रक जब्त की गई है । ये पूरी कार्रवाई एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की है । बताया गया है कि पुलिस को शुक्रवार रात को ही ये सूचना मिली थी कि ओडिशा के तस्कर गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले हैं । जिसके बाद गौरेला – पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस ने बिलासपुर से पेंड्रा की ओर आने वाली रोड पर घेराबंदी कर कार और ट्रक को पकड़ लिया है ।

पुलिस ने इस मामले का खुलासा शनिवार को किया है । वहीं मामले में यह भी पता चला है कि आलू से भरे ट्रक को पेंड्रा की किसी कोल्ड स्टोरेज में खाली होना था । इसके बाद वो ट्रक गांजा लेकर मध्यप्रदेश जाने वाली थी । फिलहाल पुलिस पेंड्रा के उस कोल्ड स्टोरेज मालिक का पता लगा रही है । इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये तस्कर मध्यप्रदेश में गांजा कहां ले जा रहे थे ।

जिले में गांजा तस्कर के मामले लगातार सामने आते रहे हैं । इससे पहले भी जिलों में तस्करों ने सब्जी और फल की आड़ में तस्करी करने की कोशिश की थी । लेकिन वे भी पकड़ लिए गए थे । 3 महीने पहले पुलिस ने फल गाड़ी की आड़ में 5 लाख का गांज ले जा रहे 2 आरोपियों को पकड़ा था । एक महीने पहले भी गौरेला पुलिस ने मध्यप्रदेश के 2 गांजा तस्करों को दबोचा लिया था ।

पुलिस ने उस दौरान उन तस्करों कोगांजे की महक मिलने की सूचना पर मौके से गिरफ्तार किया था । गौरेला – पेंड्रा – मरवाही जिले के अलावा प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों से गांजा तस्करी के मामले लगातार सामने आए हैं । खासकर ओडिशा की सीमा से लगे महासमुंद में ज्यादातर इस तरह के मामले आए हैं । महासमुंद में 24 जुलाई को सिघोडा पुलिस ने 1 करोड़ 60 लाख रुपए का 8 क्विंटल गांजा पकड़ा था । इस मामले में पलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था । आरोपी माल वाहक गाड़ी में धान भूसी , कनकी के बोरियों के पीछे छिपाकर गांजे की तस्करी करने वाला था । इसके अलावा पहले भी जिले में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है ।

error: Content is protected !!