जीवन में चुनौती लेना जरूरी – कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी…. कलेक्टर ने बच्चों को बताया….। चमन बहार

जांजगीर-चांपा।

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुघ्घर पढवईया कार्यक्रम के अंतर्गत नवागढ़ विकासखंड के संकुल प्रचार्य, व्याख्याता (सुघ्घर पढवईया कार्यक्रम) तथा संकुल समन्वयों का एक दिवसीय उन्नमुखी कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जांजगीर में आज आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में जिले की कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि जीवन में चुनौती लेना जरूरी है। उन्होंने असर रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ एवं जिले की स्थिति को सुधार की आवश्यकता है गणित की बात करते हुए उन्होंने कहा कि गणित को सिर्फ जोड़ घटाव तक सीमित नहीं रखना है। बल्कि यह व्यवहारिक समस्याओं को हल करते हुए दिखना चाहिए।

कार्यक्रम को चैलेंज पद्धति से व्यवहारिक रूप देने वाले सीएससी नवागढ़ श्री राजकुमार जलतारे के साथ शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के कक्षा 6वीं, 7वी एवं 8वीं के उपस्थित बच्चों से कलेक्टर ने कोण के संबंध में व्यवाहारिक प्रश्न किये। जिसका बच्चों ने सहीं उत्तर दिया। बाद में उनसे समीकरण, प्रतिशत आदि को लेकर भी सवाल पूछे गये। कलेक्टर ने व्यवहारिक अध्यापन कराने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व डाइट के सहायक प्रध्यापक एवं कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्री यू के रस्तोगी ने सुघ्घर पढवईया योजना के उद्देश्य, चरणबद्ध कार्यक्रम एवं इसके आकलन पर विस्तार से चर्चा की तथा स्वआकलन एवं नियर आकलन के पश्चात थर्डपार्टी आकलन के लिए उपस्थित सभी को विभिन्न शालाओ को पंजीयन कराने हेतु आसान किया। जिसकी जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा।

कार्यक्रम में डीएमसी राजकुमार तिवारी, संस्था के प्रभारी प्रचार्य वी पी साहू, नवागढ़ के बीआरसी रिसीकांता राठौर, डाइट के प्रभारी व्याख्याता के साथ सभी व्याख्याता उपस्थित थे।ऐसा ही एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम जांजगीर-चांपा तथा सक्ती जिले के सभी 9 विकासखंडों में आयोजित किये जा रहें है। जहां डाइट के विकासखंड प्रभारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी से समन्वय करके कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

यह उन्मुखी कार्यक्रम 20 फरवरी तक आयोजित होगी। प्रत्येक विकासखंड प्रभारी एवं उनके द्वारा चयनित 4 सीएसीएस के टीम का 5 शालाओं मे भ्रमण कर उनके अनुभवो का रिपोर्ट डाइट जांजगीर में जमा करना है। ताकि उसे शासकीय शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर के माध्यम से एससीइआरटी रायपुर भेजा जा सके। नवागढ़ विकासखंड की भाती सभी विकासखंडो में प्राचार्य एवं व्याख्याता, सभी संकुल समन्वयक तथा एफएफएलएन मेर्क्स का उन्मुखीकरण किया जाना है। विकासखंड प्रभारियों द्वारा थर्ड पार्टी आकलन के लिए टीम गठित की जा रही है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री बी जायसवाल व्याख्याता एवं प्रभारी (सुघ्घर पढवईया कार्यक्रम) नवागढ़ ने किया।

error: Content is protected !!