रायगढ़ : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा…बनाये गये 37 परीक्षा केन्द्र … देखें किस -किस जगह को बनाये गये परीक्षा केंद्र…। चमन बहार
Raigarh: State Service Preliminary Examination will be held in two shifts on February 12, 37 examination centers have been made. Chaman Bahar
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 दिन-रविवार 12 फरवरी 2023 को दो पालियों में प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में उक्त परीक्षा केन्द्रों के लिए 3 सदस्यीय उडऩ दस्ता सह परिवहन अधिकारी दल का गठन किया गया है। उडऩ दस्ता दल परीक्षा केन्द्रों की परीक्षावधि में सतत निगरानी रखेंगे।
बनाये गये परीक्षा केन्द्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रायगढ़ में 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1632-वैदिक इंटरनेशनल स्कूल मेन रोड पटेलपाल रायगढ़, 1636-उत्तम मेमोरियल कालेज, पटेलपाली कृषि उपज मंडी पटेलपाली रायगढ़, 1637-स्वामी आत्मानंद शा.अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोड़ातराई रायगढ़, 1617-ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली खरसिया रोड रायगढ़, 1625-शा.उ.मा.वि.किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1634-शा.हाई स्कूल गोरखा रायगढ़, 1622-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती, हा.से.स्कूल पुरानी भवन किरोड़ीमल नगर रायगढ़,
1623-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती, हा.से.स्कूल नया भवन, किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1624-जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती, हा.से.स्कूल ज्ञानार्थ भवन किरोड़ीमल नगर रायगढ़, 1605-गुरू द्रोण हायर सेकेण्डरी स्कूल टीवी टॉवर के पास रायगढ़, 1620-संस्कार पब्लिक स्कूल कबीर चौक, ओडि़सा रोड रायगढ़, 1628-इंडियन स्कूल अतरमुड़ा रायगढ़, 1606-शा.नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़, 1612-सेठ किरोड़ीमल आदर्श उ.मा.स्कूल बालमंदिर रायगढ़, 1631-पीडी शा.कामर्स एण्ड आर्ट्स कालेज रायगढ़, 1609-सेन्ट तेरेसा शालिनी कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़,
1626-मुक्ति प्रकाश शालिनी, हा.से.स्कूल बोईरदादर, रायगढ़, 1635-महर्षि विद्या मंदिर, हायर सेकेण्डरी स्कूल विजयपुर रायगढ़, 1607-शा.कन्या उ.मा.वि.कोष्टापारा रायगढ़, 1610-शा.उ.मा.वि.जूटमिल रायगढ़, 1621-मां सर्वेश्वरी हा.से.स्कूल जूटमिल रायगढ़, 1629-संत माईकल इंग्लिश मीडियम स्कूल रामभांठा रायगढ़, 1630-संत माईकल हा.से.स्कूल रामभांठा रायगढ़, 1633-शा.हाईस्कूल केवड़ाबाड़ी रायगढ़, 1601-कि.शा.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, 1602-कि.शा.पाली चक्रधर नगर रायगढ़, 1603-शा.उ.मा.वि.चक्रधर नगर रायगढ़, 1608-शा.हाई.स्कूल चांदमारी रायगढ़, 1619-शा.हायर सेकेण्डरी स्कूल उर्दना,
1615-कार्मेल गल्र्स हा.से.स्कूल हिन्दी मीडियम रायगढ़, 1616-कार्मेल कान्वेट सीनियर से.स्कूल इंग्लिश मीडियम रायगढ़, 1613-सेन्ट जेवियर स्कूल कैथोलिक आश्रम, बोईरदादर रायगढ़ 1618-लोकमान्य तिलक, हा.से.स्कूल चक्रधर नगर रायगढ़, 1627-सांई बाबा आदर्श हा.से.स्कूल कसेर पारा रायगढ़ चक्रधर नगर के पास, 1604-स्वामी बाल कृष्णपुरी लॉ कालेज रायगढ़, 1611-केएमटी शास.कन्या महाविद्यालय रायगढ़ तथा 1614-सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।