भारत की बेटियों ने लहराया तिरंगा, रचा इतिहास…. भारत ने जीता महिला अंडर-19 T20 विश्व कप… फायनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया…। चमन बहार

India’s daughters hoisted the tricolor, created history…. India won the Women’s Under-19 T20 World Cup… beat England by 7 wickets in the final match….

नई दिल्ली।

भारत ने पहले अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट किया। फिर 14 ओवर में 3 विकेट पर ही टारगेट हासिल कर लिया। सौम्या तिवारी ने विनिंग शॉट लगाया। इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया।

भारत की महिला अंडर 19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को – विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का यह पहला संस्करण था और शेफाली वर्मा की युवा ब्रिगेड या फिर कहें युवा शेरनियों ने अपनी दहाड़ से पूरी दुनिया को हिला दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड से 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में सीनियर टीम को मिली हार का भी बदला पूरा कर लिया है। साथ ही महिला क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए यह पहला वर्ल्ड कप है।

फाइनल मुकाबले की बात करें तो कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले ओवर से ही भारत की गेंदबाज हावी नजर आईं। पहले ओवर से विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो थमा नहीं। पॉवरप्ले में ही इंग्लैंड ने महज 16 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी विकेट गिरने की रफ्तार नहीं थमी और इंग्लैंड की पूरी टीम महज 17.1 ओवर खेल पाई और 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए तितस साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी को 2-2 सफलताएं मिलीं। वहीं मन्नत कश्यप, सोनम यादव और कप्तान शेफाली वर्मा ने भी 1-1 विकेट झटके।

error: Content is protected !!