अमोदी : MLA चंद्रदेव राय ने अमोदी मे केंवट भवन का किया लोकार्पण….10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हुए सम्मानित...। चमन बहार
Amodi: MLA Chandradev Rai inaugurated the Kenvat Bhavan in Amodi.. 10th and 12th class students were felicitated.. Chaman Bahar
दिनेश देवांगन।
कटगी।
आज ग्राम पंचायत अमोदी में महाराजा गुहानिषादराज जयंती वीरांगना बिलास देवी केंवट स्मृति दिवस में केंवट भवन का लोकार्पण उद्घघाटन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित हुए व उनके करकमलों से केवट भवन का लोकार्पण हुआ, साथ ही केंवट समाज के भविष्य कहे जाने वाले छात्रों का प्रतिभा सम्मान के तहत प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किये।
इस कार्यक्रम मे कसडोल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता समेत बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता भी काफी संख्या मे उपस्थित हुए थे, साथ ही केवट समाज के पदाधिकारी समेत कांग्रेस जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे।