CG: ED से सेटिंग, 20 लाख लूटे… मुम्बई से आरोपी गिरफ्तार… जाने पुरा मामला…। चमन बहार

CG: Setting up from ED, looted 20 lakhs… Accused arrested from Mumbai…

रायपुर।

ठगी के आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. रायपुर लाया जा रहा है. कोयला घोटाले में बंद आरोपी के परिजन से 20 लाख की ठगी हुई. ED मामले में फंसे एक आरोपी के परिजनों से इस ठग ने कह दिया कि प्रवर्तन निदेशालय में मेरी पहचान के अफसर हैं, सबसे मेरी सेटिंग है, 20 लाख दो और तुम्हारा नाम केस से हटवा दूंगा. जांच में फंसे शख्स के परिजनों ने रुपए दे भी दिए. मगर काम नहीं हो सका तो मामला खुला. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. राज्य में ED की कार्रवाई जारी है।

मनी लॉन्ड्रिंग और कोल के अवैध लेन-देन के मामले में अफसर और कारोबारियों की धरपकड़ और पूछताछ जारी है. प्रदेश में जारी छापेमार कार्रवाई और गिरफ्तारियों से कई कारोबारी और अफसर घबराए हुए हैं. ED से बचने के पैंतरे आजमा रहे हैं. इसी का फायदा उठाने का प्रयास एक ठग ने किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई अफसरों और कारोबारियों के 75 ठिकानों पर छापा मारा था।

error: Content is protected !!