बड़ी गलती : कमिश्नर ने उल्टा फहराया तिरंगा… मचा बवाल….DM समेत MLA रहे मौजूद… वीडियो वायरल…। चमन बहार

Big mistake: The commissioner hoisted the flag upside down… created ruckus….MLA along with DM were present…Video viral…. Chaman Bahar

दरभंगा।

बिहार के दरभंगा में गणतंत्र दिवस पर प्रशासन की ओर से उलटा तिरंगा फहराने का मामला सामने आया है,नेहरू स्टेडियम में दरभंगा प्रमंडल के कमिश्नर ने उलटा तिरंगा फहरा दिया,इस दौरान झंडे को सलामी भी दी गई और राष्ट्र गान भी गाया गया,बाद में किसी ने इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी , उन्होंने तत्काल तिरंगे को सीधा किया. तिरंगा फहराने वाले अधिकारी का नाम मनीष कुमार है. गणतंत्र दिवस को लेकर अधिकारियों ने काफी तैयारियां की थी।

कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी के विधायक मुरारी मोहन झा ने उल्टा झंडा फहराने पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए दोषी के विरुद्ध उचित कारवाही की मांग की है,समारोह के लिए एक बड़ा सा मंच बनाया गया था, जहां से झंडे को सलामी दी गई, इस बार कार्यक्रम में आईजी ललन मोहन प्रसाद ने भी शिरकत की थी,कार्यक्रम में डीएम राजीव रौशन, एसएसपी अवकाश कुमार, सीटी एसपी सागर कुमार और केवटी के बीजेपी एमएलए मुरारी मोहन झा भी शामिल हुए थे‌ ।

error: Content is protected !!