गणतंत्र दिवस ब्रेकिंग : बलौदाबाजार में ध्वजारोहण करेंगे संसदीय सचिव शकुंतला साहु…गणतंत्र दिवस समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम देखें…। चमन बहार

Republic Day Breaking: Parliamentary Secretary Shakuntala Sahu will hoist the national flag at Balodabazar. See minute-to-minute program of Republic Day celebrations.
बलौदाबाजार ।
जिला कलेक्टोरेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन एवं स्वागत होगा और प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण,राष्ट्रीय धुन एवं परेड सलामी,9.5 बजे परेड का निरीक्षण एवं परेड का मार्च पास्ट,प्रातः 9:20 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन तथा 9.35 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीद परिवारों का सम्मान,9.40 को सांस्कृतिक कार्यक्रम,10.10 बजे को झांकी प्रदर्शन,10.25 बजे को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी आमंत्रित से अनुरोध किया गया है कि 20 मिनट पूर्व अपने स्थान ग्रहण कर लेवें।