CG: छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व पत्रकार सम्मेलन में MLA चंद्रदेव राय हुए शामिल… पत्रकारों को दिया सम्मान पत्र….। चमन बहार

MLA Chandradev Rai participated in the felicitation ceremony or journalist conference organized by Chhattisgarh Journalist Welfare Union… Gave letters of respect to journalists…. Chaman Bahar

दिनेश देवांगन.

बिलाईगढ़।

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व पत्रकार सम्मेलन आज मंगलवार को बिलाईगढ़ में आयोजित हुई। बलौदाबाजार- भाटापारा और सारंगढ़- बिलाईगढ़ का संयुक्त आयोजन हुआ। जिसमें दोनों जिले के पत्रकार उपस्थित हुए थे इनमें मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक व अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन समेत प्रदेश सलाहकार ,प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश संयुक्त सचिव व बलौदा बाजार -भाटापारा ,सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास के द्वारा यह आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों पत्रकार मौजूद हुए थे।

इस आयोजन में पत्रकारों व स्कूली छात्रों को सम्मान पत्र व सिल्ड दे कर मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय व प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने सम्मानित किया।

error: Content is protected !!