टोक्यो ओलंपिक:देश को पहला गोल्ड मेडल मिला ….. नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास…. भाला फेंक में गोल्ड मेडल….

नई दिल्ली।टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है, भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, उन्होंने भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक दिलाया, इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 के ओलंपिक में भारत के लिए पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया था।

बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की एयर राइफल स्पर्धा में जीत दर्ज की थी, स्टार भाला फेंक (जैवलिन थ्रोअर) नीरज चोपड़ा ने आज फाइनल मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की, उन्होंने पहले प्रयास में 87.03 मीटर का थ्रो किया, दूसरे प्रयास में और शानदार थ्रो किया, उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंका, नीरज चोपड़ा का तीसरा प्रयास में थ्रो ज्यादा दूर नहीं गया, वह 76.79 मीटर दूर ही भाला फेंक पाए, नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर रहा है। चौथा प्रयास फाउल रहा ,वहीं पांचवें प्रयास में फाइनल में 12 एथलीट हिस्सा लिया,हर एथलीट को 6 प्रयास किए।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत 7 मेडल जीत रिकार्ड दर्ज कर लिया है, भारत ने लंदन ओलंपिक-2012 में भी 6 मेडल अपने नाम किया था।वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल 7 पदक अपने नाम किया है। ये देश के लिए गर्व कि बात है देशवासियों का काफी सहयोग मिला रहा है,जो अच्छी खबर है।

error: Content is protected !!