CG: धर्मांतरण पर बवाल…BJP जिलाध्यक्ष पर लाठीचार्ज…SP का सिर फूटा फिर पुलिस ने जोरदार चलाई लाठी… ईसाई समाज गांव के लोगों के साथ कर रहे थे मारपीट …। चमन बहार
Uproar over conversion… Lathicharge on BJP District President… SP’s head exploded, then police fired lathi forcefully… Chaman Bahar
नारायणपुर।
नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर भारी बवाल हुआ. बवाल से जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है, एसपी सदानंद कुमार पर पथराव के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम पर लाठीचार्ज की खबर आ रही है, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम पर ही लोगों की भीड़ लाने और चर्च पर पथराव करने का आरोप है, इस घटना के बाद माहौल और गरमा गया है।
CG: राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत नवीन आवेदन के लिए पोर्टल पुनः चालू….6 जनवरी तक किया जा सकता है आवेदन…। चमन बहार
बड़ी संख्या में लोग अभी भी घटनास्थल पर जमा हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौजूद है. नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सदानंद कुमार के सर पर चोट आई है. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. सदानंद कुमार के सर पर टांके भी लगाए गए हैं. उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हुई. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई।
जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले. धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पथराव में एसपी सदानंद के सिर पर पत्थर लगा है और वे घायल हो गए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. हफ्तेभर पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे, उन्हें गांव वालों ने मार कर भगा दिया था।
CG-तीन दिवसीय भव्य मेला : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के गृह ग्राम बालपुर में होगा रामनामी बड़े भजन मेला…। चमन बहार
इसके दूसरे दिन गांव में बड़ी संख्या में समाज के लोग आए,उन्होंने गांववालों से मारपीट की,यह मामला कुछ दिन शांत रहा, फिर रविवार को ईसाई समाज के कुछ लोग फिर गांव पहुंचे और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया,जब गांव वालों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की, इसी के विरोध में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे और चर्च में पथराव कर रहे थे।