आयोजन : कटगी में हो रही संगीतमय भागवत महापुराण… पहली बार महिला समिति करा रही भागवत…पंडित हरिश शर्मा ने कहा- भगवान सदैव भक्तों के वंश में है…। चमन बहार
![](https://www.chamanbahar.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221227-WA0133.jpg)
Event: The musical Bhagwat Mahapuran is being cut… For the first time the women’s committee is conducting Bhagwat… Pandit Harish Sharma said- God is always in the lineage of the devotees…
दिनेश देवांगन.
कटगी।
इन दिनों ग्राम कटगी में महिला समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह कराई जा रही है। गांव में पहली बार महिला समिति के द्वारा भागवत पुराण का आयोजन किया जा रहा है जिनमें ग्राम के ही पंडित हरिश शर्मा कथावाचक है। 24 दिसंबर शनिवार को कटगी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी, जिनमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे। इन दिनों ग्राम कटगी भक्तिमय हो गई है। सोमवार को पंडित हरिश शर्मा भगवान कृष्ण की कथा कहते हुए कहा कि भगवान सदैव भक्तों के वश में है हालांकि वह दिखाई नही देते लेकिन इस ब्रह्माण्ड में है वह सभी देख रहे हैं कौन क्या कर रह है कौन गलत कर रहा है और कौन सही काम कर रहा है। भगवान पर आस्था बनाये रखे वह देर से सुनता है लेकिन सुनता जरुर है उनके घर देर है लेकिन अंधेर नही।
यह आयोजन शनिवार को शुरू हुई है और 1 जनवरी को समाप्त होगी ,ग्राम के अधिक से अधिक संख्या मे प्रतिदिन कथा सुनने आ रहें हैं ।वही कथा के बीच मे ग्राम के किसान आजुराम देवांगन ने भी पंडित हरीश शर्मा से कथा वाचन के लिए आग्रह किया ।