CG: त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन- 9 जनवरी को होगा मतदान ….। चमन बहार

Three-tier Panchayat by-election- Voting will be held on January 9….

मोहला ।

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन हेतु जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर में पंच हेतु 12 एवं जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम ईरागांव के सरपंच हेतु 1 पद का उप निर्वाचन होना है। उप निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार, करमतरा, बहोरनभेड़ी, गोपलीनचुवा में पंच पद हेतु 4 एवं जनपद पंचायत अंतर्गत मोहला कोड़ेमरा, मोतीपुर, गिधाली, वासड़ी, मुकादाह पंच पद हेतु 5 एवं मानपुर अंतर्गत ईरागांव में सरपंच पद हेतु 1, मांडरी एवं कमकासूर में पंच पद हेतु 1 पद रिक्त है। जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी से 4 पंच पद हेतु 1-1 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गए।

जनपद पंचायत मोहला से 5 पंच पद हेतु 1-1 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गए। जनपद पंचायत मानपुर से 3 पंच पद हेतु 1-1 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गए। जनपद पंचायत मानपुर से 1 सरपंच पद हेतु 4 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए। जिसमें से 2 अभ्यर्थियों का नाम संवीक्षा उपरांत निरस्त होना पाया गया।मानपुर में 26 दिसम्बर 2022 की स्थिति में ग्राम पंचायत ईरागांव के सरपंच पद हेतु अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद शेष अभ्यर्थियों की स्थिति 2 है। ग्राम पंचायत ईरागांव में 2 मतदान केन्द्र एवं ग्राम जबकसा में 1 मतदान केन्द्र प्रस्तावित है। मतदान की तिथि 9 जनवरी 2023 को समय सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है एवं मतगणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्रों पर निर्धारित की गई है।

सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तारीख 12 जनवरी 2023 सुबह 9 बजे से कार्यालय तहसील कक्ष अंबागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर में होना निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर में आदर्श आचरण संहिता के उलंघ्घन से सबंधित जानकारी निरंक पाई गई है। 26 दिसम्बर 2022 को आब्जर्वर एवं उपायुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग श्री अवधराम टंडन के द्वारा रिटर्निग ऑफिसर जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।

error: Content is protected !!