CG: संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने रामनवमी भजन मेल स्थल मे कराया बोर खनन… ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त…. हुई बोर खनन…। चमन बहार
Parliamentary Secretary Chandradev Rai got bore mining done at Ramnavmi Bhajan Mail site… Villagers expressed gratitude
सारंगढ़-बिलाईगढ़।
संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय ने अपने गृह ग्राम मे आयोजित होने वाली रामनवमी भजन मेला स्थल में बोर खनन का भूमि पूजन किये तत्पश्चात बोर खनन शुरू हो गई। काफी संख्या में ग्रामीण, कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि भूमि पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
गर्मी के दिनों में पानी की समस्या कम होगी साथ रामनवमी भजन मेल मे काफी उपयोगी होगी, इस बोर खनन से ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का हृदय से आभार व्यक्त किया।