CG: कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी.. फसल बीमा रथ रवाना…फसल की जानकारी देने रवाना हुई रथ…रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि जाने…। चमन बहार

The collector showed the green signal.. Crop insurance chariot left… Rath left to give information about the crop… Know the last date of rabi crop insurance.

कवर्धा।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कृषि उप संचालक श्री राकेश शर्मा, क्रियान्वयक बीमा कंपनी के प्रतिनिधिगण ने भी रथ को हरी झण्डी दिखाई। कबीरधाम जिले मे यह रथ भ्रमण के दौरान फसल बीमा के संबंध मे किसानों को जागरुक किया जाएगा। 75 वॉ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह अभियान 1 से 7 दिसंबर 2022 तक जिले मे प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। मौसम रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक है। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों के बीच फसल बीमा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना है।कृषि उप संचालक श्री राकेश शर्मा ने बताया कि फसल बीमा जागरुकता रथ जिले के सभी विकासखंड के 187 ग्रामो में उक्त योजना का प्रचार प्रसार कर कृषको को फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिले में चना, राइ-सरसों, गेहू सिंचित, गेहू असिंचित फसल अधिसूचित है, जिसकी कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि प्रति हे. (1.5 प्रतिशत) चना फसल के लिए 536.25 रुपए, राइ-सरसों-330 रूपए, गेहू सिंचित-610.50 रूपए, गेहू असिंचित-330 रूपए है। उन्होने बताया कि अऋणी कृषक बैंक, सी.एस.सी. सेण्टर, स्वयं के द्वारा बीमा करा सकते है एवं ऋणी कृषक का बैंक, वित्तीय संस्था द्वारा फसल बीमा किया जाता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज नवीनतम आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि एवं फसल बुवाई सम्बन्धी दस्तावेज आदि की आवश्यकता होगी।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, भू-स्खलन, जल भराव, बदल फटना, आकाशीय बिजली के अंतर्गत अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है। मौसम रबी वर्ष 2021 में जिले के 37 हजार 474 कृषको द्वारा बीमा कराया गया था, जिसका कृषक अंश राशि 1.5 प्रतिशत की दर से 3.04 करोड़ हुआ था, जिसमे बेमौसम बारिश, अतिवृष्टि नुकसान एवं उपज में कमी के आधार पर 30 हजार 666 कृषको को 53.75 करोड़ राशि भुगतान किया गया है।

उप संचालक कृषि द्वारा अऋणी कृषको को अधिक से अधिक फसल बीमा प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि रबी फसलों के लिए 15 दिसंबर, 2022 तक कराने के लिए अनुरोध किया है। अधिक जानकारी के लिए समस्त कृषक बंधु क्रियान्वयक बीमा कम्पनी के टोल-फ्री नम्बर 18002095959 एवं फार्म मित्र एप गुगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर बीमा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है साथ ही अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारी समितियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!