चेतावनी : बलौदाबाजार जिले के किसानों से वसूले जाएंगे 46 करोड़ रुपए…. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे फर्जीवाड़ा….कलेक्टर रजत बंसल ने दिए निर्देश…। चमन बहार

46 crore rupees will be recovered from the farmers of Balodabazar district….Forgery in Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana….Collector Rajat Bansal gave instructions

बलौदाबाजार ।

बलौदाबाजार जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र किसानों से 46,87,68,00 करोड़ों रुपए की वसूली होगी। बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि आयकर दाताओं और अपात्र हितग्राहियों से रकम वसूली की निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों के माध्यम से क्षेत्र में मैदानी अमलों द्वारा अपात्र हितग्राहियों के व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर राशि जमा करने हेतु अवगत कराया जा रहा है साथ ही ग्राम स्तर पर मुनादी तथा ग्राम सभा के द्वारा वसूली की कार्रवाई का भी निर्देश दिए गए हैं। अभी तक 117 आयकर दाताओं से 8,38,000 रुपए व 16अपात्र हितग्राहियों से 1,58,000 रुपए वसूली किये जा चुके हैं। बचे 2467 आयकर दाताओं से 2,24,14,000 एवं 41439 अपात्र हितग्राहियों से 44,63,54,000 रुपये यानी 46 करोड़ 63लाख 54 हजार रुपए वसूली करने के निर्देश दिए हैं।

वही आपको बता दें की पोर्टल के माध्यम से अपात्र हितग्राहियों पैसे लौटा सकते है यानी अभी चेतावनी जारी कर केवल कहा जा रहा है और वसूला भी जा रहा है यही काम कुछ ही दिनों या महीनों मे विभागों द्वारा युद्ध स्तर मे करने वाले जिससे पैसा रिकवरी किया जा सके।

error: Content is protected !!