CG BIG NEWS: बलौदाबाजार जिले को 111 सड़को के लिए 4 हजार 167 करोड़ 5 लाख रूपये स्वीकृत…सड़को के नवीनीकरण कार्य में आयी तेजी…अब तेज रफ्तार से बनेगी सड़क… । चमन बहार

4 thousand 167 crore 5 lakh rupees have been sanctioned for 111 roads to Balodabazar district.. Speeding up the renovation work…

बलौदाबाजार।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् नवीनीकरण कार्य हेतु बलौदाबाजार- भाटापारा जिले अंतर्गत कुल 111 सड़के लंबाई 312.80 कि.मी के लिए 4 हजार 167 करोड़ 5 लाख रूपये राशि स्वीकृत किया गया है।

जिसमें विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत 18 सड़कें,लंबाई 49.71 कि.मी., राशि 8 सौ 64 करोड़ 11 लाख रूपये,विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत 19 सड़के, लंबाई 47.75 कि.मी. राशि 4 सौ 79 करोड़ 57 लाख रूपये, विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत 14 सड़के, लंबाई 33.45 कि.मी. राशि 3 सौ 52 करोड़ 59 लाख रूपये, विकासखण्ड पलारी अंतर्गत 23 सड़के, लंबाई 60.31 कि.मी. राशि 9 सौ 23 करोड़ 12 लाख रूपये,विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत 11 सड़के लंबाई 31.12 कि.मी. राशि 3 सौ 94 करोड़ 7 लाख रूपये एवं विकासखण्ड बिलाईगढ़ अंतर्गत 26 सड़के लंबाई 90.46 कि.मी. राशि 1 हजार 153 करोड़ 59 लाख रूपये स्वीकृत की गई है।

error: Content is protected !!