CG NEWS: 4 पंचायत सचिव सस्पेंड…. जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई…. यहां मिली थी लापरवाही… आदेश जारी…। चमन बहार
गरियाबंद।
गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने वाले 4 पंचायत सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है. जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने मैनपुर जनपद के केकराजोर पंचायत सचिव प्रेम मरकाम, जांगड़ा के त्रिलोक नागेश, गुढ़ियारी के केशव ध्रुव और गौरगांव पंचायत के ओमप्रकाश कोमर्रा को निलबिंत किया है.
मैनपुर जनपद सीईओ आशीष अनुपम टोप्पो ने बताया कि गोधन न्याय योजना समेत अन्य महती योजाओ में बार नोटिस तामीली के बावजूद प्रगति नहीं दिख रहा था, कमजोर प्रगति वाले सचिवों को निलंबित किया गया है।
सीईओ ने कहा कि योजनाओं को समय सीमा के भीतर प्रगति लाने कहा गया है, काम नहीं करने वालों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.52 में से आधे पर भी ठीक से काम नही- मैनपुर जनपद में 74 गौठान स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 52
निर्माण किये जा चुके हैं, रिपोर्ट के मुताबिक आधे गौठानों के काम से ही अफसर खुश हैं, जबकि आधे को लगातार नोटिस थमाया जा रहा है।
कलेक्टर प्रभात मलिक और जिला पंचायत सीईओ सतत फील्ड निरक्षण कर रहे हैं, लगातार बैठक लेकर योजना की प्रगति का डेटा भी खंगाल रहे हैं।