36गढ़ : रेलवे इलाके में लगी भीषण आग… मौके पर पहुंच गई दमकल विभाग की 2 गाडियां…। चमन बहार

36garh: Fierce fire broke out in railway area… 2 vehicles of fire department reached the spot

रायपुर।

रायपुर में रेलवे इलाके के झाड़ियों में लगी आग ने बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। कई किलोमीटर दूर से लपटें और धुआं आसमान में उड़ता दिखाई दे रहा था। घटना WRS कॉलोनी के पिछले हिस्से की है यहां रेलवे का लोको शेड यार्ड है जहां ट्रेन के इंजन पहुंचते हैं। कई ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम भी यहां होता है। इसी हिस्से के पास आग लगी।

झाड़ियों से होती हुई आग ने जंगली इलाके को अपने चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन पर इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की 2 गाड़ियों की मदद से इस आग को बुझाया गया। इस हादसे में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है । करीब 1 से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर डिपार्टमेंट के पुष्पराज सिंह इंद्रजीत साहू, स्टीफन, पूर्णानंद देवांगन, रविंद्र वर्मा, संजय सिदार, देवेंद्र कश्यप की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

error: Content is protected !!