कटगी : कटगी बस स्टैंड पर अवैध कब्जा धारियों को 3 दिन का अल्टिमेटम….। चमन बहार

3 days ultimatum to illegal occupants of Katgi bus stand..

कटगी।

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत कटगी के मेन रोड एनएच 130 बी के मध्य से लेकर 40 फीट तक की जगहों पर अवैध कब्जा को हटाने के लिए कसडोल तहसीलदार के नेतृत्व मे राजस्व और पुलिस अमले द्वारा मापन व प्रथमिक चेतावनी का कार्य किया गया‌। जिसमे समस्त अवैध कब्जा धारियों को 3 दिन की मोहलत दी गई है और तीन दिवस के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई है।

यहां अक्सर देखा जाता है कि अवैध कब्जो के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है जिसके कारण आवागमन बाधित हो जाती है । दुकानों के सामने पर्याप्त जगह ना होने के कारण आये हुए ग्राहक अपना वाहन सड़क पर खड़े करने को मजबूर हैं। और यही दुर्घटना का कारण बनता है ज्यादा दुकानों में यह देखा गया है कि मूल भूमि पर दुकान निर्मित है फिर आगे अवैध अस्थाई टीन सेट तथा उसके आगे दुकान का डिस्प्ले सामान रखा जाता है जो कि सर्वथा कानुनी और नैतिक रुप से अनुचित है।

error: Content is protected !!