2ODI:दीपक चहर ने भारत को दिलाई जीत…

नई दिल्ली। भारत कि टीम ने श्रीलंका कि टीम को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में करारी मात दी है।कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। तीन मैचों की सीरीज में वह 2-0 से आगे हो गई है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अविष्का फर्नांडो और असलंका के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए, वही टीम इंडिया ने 276 रनों के लक्ष्य को 49.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दीपक चहर की रही अहम भूमिका…..

भारत की जीत में दीपक चहर ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 82 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ 8वें विकेट के लिए 84 रन की नाबाद साझेदारी की‌, भुवनेश्वर कुमार 28 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए।दीपक चहर ने 53 रन देकर 2 विकेट भी झटके, इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी बढ़िया पारी खेली, उन्होंने 6 चौके की मदद से 44 गेंद में 53 रन बनाए।श्रीलंकाई स्पिनर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।हसरंगा ने गेंद के साथ एक समय भारतीय क्रिकेटरों को पवेलियन भेजने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि जिस तरह से दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार ने धैर्य का परिचय दिया वह अदभुत था।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49.1 ओवर में 7 विकेट पर 277 रन बना मैच और सीरीज अपने नाम कर लिया।

error: Content is protected !!