CG: कसडोल क्षेत्र के अमोदी ग्राम पंचायत मे पूर्ण शराब बंदी करने पर 20 हजार रुपए ईनाम… गांव मे अवैध शराब बिक्री जोरों पर, इसे देखते चंदराम यादव ने लोगों से की अहम अपील…इस दिन से पूर्ण शराब बंदी करने पर मिलेगी 20 हजार रुपए…। चमन बहार

20 thousand rupees reward for complete liquor ban in Amodi Gram Panchayat of Kasdol area… Illegal liquor sale in full swing in the village… Seeing this, Chandram Yadav made an important appeal to the people
कटगी।
इन दिनों ग्राम अमोदी मे खुलेआम अवैध शराब बिक्री जोरों पर है जिसको देखते हुए चंदराम यादव प्रदेश संगठन मंत्री छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्रमांक 5066 ने लोगों से अहम अपील की है कि, अमोदी के सभी महिला ,पुरुष से अपील करता हूं कि अवैध शराब बिक्री जोरो पर है उसको अमोदी मे सम्पूर्ण बंद आप लोग के सहयोग से हो पाएगा, शराब बिक्री से गांव का माहौल और साथ- साथ घर परिवार एवं छोटे-छोटे बच्चे पर गलत असर पड़ रहा है इन सभी को ध्यान देते हुए गांव मे सभी एक साथ बैठक करके अवैध शराब बिक्री पर शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस 10 दिसंबर से पूर्ण बंद करने पर सर्व समिति से होता है तो हमारे गांव के लिए अच्छा संदेश होगा और ग्राम अमोदी जनपद पंचायत कसडोल को 20 हजार रुपया दूंगा।
यादव ने आगे भी बताया की ग्राम के पंच, सरपंच द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जिसके चलते यहां शराब बिक्री हो रही है पहले गांव में अवैध शराब बिक्री नही हो रही थी लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। 10 दिसंबर यानी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस से गांव मे पूर्ण शराब बंदी होती है तो मैं गांव को 20 हजार रुपए नगद दूंगा।