20 स्कूली छात्र-छात्राएं डेम गये थे पिकनिक मनाने फिर बाद में हुई यह घटना….
जशपुर। नारायणपुर थाने क्षेत्र में चिरचिरी नाला अचानक उफान पर गया। इससे पिकनिक मनाने गए 20 स्कूली छात्र-छात्राएं फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया।
दरअसल, नारायणपुर के स्कूली छात्र-छात्राएं बेने डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। पिकनिक मनाने वाले जब बेने डैम जा रहे थे, तो रास्ते पर पडने वाला चिरचिरी नाले में पानी नहीं था, लेकिन बाद में झमाझम बारिश हो जाने से इस नाले में पानी का तेज बहाव हो गया था , यहां लगातार पानी का जलस्तर बढ़ जाने से इसमें निकलना मुश्किल काम हो गया था।
यहां पिकनिक से वापस लौट रहे 20 से अधिक छात्र छात्राओं की मुश्किलें बढ़ जाने उन्होंने अपने मित्रों को मदद के लिए बुलाया था। इन युवाओं ने पुलिस का सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और टापू मे फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।