CG: धान खरीदी केंद्र में अनियमितता पाए जाने पर 2 कर्मचारी निलंबित… दोषियों के विरुद्ध थाने में दर्ज हुई FIR …। चमन बहार
2 employees suspended after irregularities were found in the purchase center… FIR lodged against the culprits in the police station….
जांजगीर-चांपा ।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा जिले में धान खरीदी कार्याें में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में तहसील बलौदा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कोरबी में फर्जी पंजीयन की शिकायत पाए जाने पर जिला स्तरीय संयुक्त दल द्वारा जांच किया गया।
जांच में अनियमितता पाए जाने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस के जोगी तथा धान खरीदी केन्द्र प्रभारी सह ऑपरेटर श्री विकास सिंह को नियमानुसार निलंबित कर पुलिस थाना में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही उक्त कार्य में संलिप्त श्रीमती पूजा अग्रवाल पति श्री जितेन्द्र और जितेन्द्र अग्रवाल पिता श्री गोविंद अग्रवाल के विरूद्ध भी संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अतिरिक्त कलेक्टर श्री एस पी वैद्य द्वारा बताया गया कि जिले में धान खरीदी कार्याें से संबंधित किसी भी प्रकार के फर्जी पंजीयन, अवैध धान के विक्रय तथा अन्य गड़बड़ी पाए जाने के विरूद्ध जांच के लिए अनुविभाग स्तर पर चार जांच दल का गठन किया गया है तथा धान खरीदी कार्याें में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
सेवा सहकारी समिति कोरबी में पाए गए अनियमितता के जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, उप पंजीयक श्री उमेश गुप्ता, नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक श्री अश्वनी पांडेय, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा श्री विनय पटेल उपस्थित थे।