CG : 11 सदस्यी जापानी दल पहुँची बारनवापारा….बेहड़ा वृक्ष के संबंध में हासिल की जानकारी…। चमन बहार

11 member Japanese team reached Barnawapara …. information received regarding Behada tree..

बलौदाबाजार। जिलें के वनमण्डल बलौदाबाजार अंर्तगत वन परिक्षेत्र अर्जुनी में लघु वनोपज समिति अर्जुनी के अंतर्गत ग्राम महकोनी में 11 सदस्यी जापानी दल द्वारा काशी पठार जंगल महकोनी में बहेड़ा वृक्ष से संबंधित संग्रहण प्रसंस्करण एवं उपयोगिता के संबंध में विडीयोग्रॉफी की गई जिसमें स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह महकोनी के महिला सदस्यों से एवं ग्राम दलदली के लघु वनोपज संग्राहक सदस्यों से बहेड़ा वृक्ष के संबंध में चर्चा की गई ।

जापानी दल के साथ डॉ.अरविंद सकलानी,एग्रीबॉयोटेक्नोलॉजी बैगलोर द्वारा भी बहेड़ा वृक्ष से संबंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त की गई जिसमें बहेड़ा वृक्ष के फल का उपयोग त्रिफला चूर्ण बनाने में किया जाता है जापानी दल के सहयोग के लिए वन अधिकारी, वन अमले के साथ उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!