10 वीं कक्षा के छात्र ने उत्तर पुस्तिका में लिखा “आपुन लिखेगा नई साला”…. पुष्प राज झुकेगा नई साला…. उत्तर पुस्तिका में लिखा डायलोग…. देखें उत्तर पुस्तिका….

दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का डायलाग पुष्पराज इन दिनों काफी पापुलर है, पुष्पा का फेमस डायलाग ‘मैं झुकेगा नहीं’ का खुमार इन दिनों सिर चढ़ कर बोल रहा है, फिल्म का असर बंगाल में 10वीं बोर्ड (माध्यमिक) की परीक्षा के उत्तर पुस्तिका तक में देखने को मिला है, एक छात्र ने पूरी उत्तर पुस्तिका में- ‘मैं झुकेगा नहीं, का डायलाग की तर्ज पर लिख दिया पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं, यह देखकर उत्तर पुस्तिका की जांच करने वाले शिक्षक भी आवाक रह गए और तेजी से यह वायरल हो रहा है।

उत्तर पुस्तिका में ‘पुष्पा, पुष्पा राज बड़े अक्षरों में लिखा है, फिर छात्र ने जो लिखा, उसे देखकर शिक्षक चौंक गए, पुष्पा, पुष्पा राज ..अपुन लिखेगा नहीं… लिखा है, 10वीं के बच्चे पर पुष्पा का ऐसा बुखार चढ़ा कि उसने अपनी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में पुष्पा फिल्म का डायलॉग लिख दिया, इस बच्चे की उत्तर पुस्तिका की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग हिल गया है‌ वहीं कुछ लोगों ने बच्चे के जमकर मजे लिए हैं।

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट ने अपनी 10वीं की उत्तर पुस्तिका में लिखा है- ‘पुष्पा, पुष्पराज… अपुन लिखेगा नहीं , उत्तर पुस्तिका पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है. बता दें कि साउथ सिनेमा की फिल्में अब सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि इनका जादू अन्य भाषा के लोगों पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है, अल्लू अर्जुन की फिल्म को ‘पुष्पा’ ने साउथ के साथ-साथ हिंदी में भी ताबड़तोड़ कमाई की है, फिल्म के डायलॉग और गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

error: Content is protected !!