CG: प्राचार्य ने किया 104 छात्रों को निलंबित… 11वीं -12वीं के छात्रों हुए निलंबित….निलंबन आदेश जारी….। चमन बहार
बलौदाबाजार।
भाटापारा क्षेत्र के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कांसा के प्राचार्य केशव देवांगन ने 104 बच्चों को निलंबित करने की खबर आ रही है, दर असल मामला यह है कि 11वीं और 12वी के छात्रों ने प्राचार्य के बिना अनुमति के होटल मे फेयरवेल पार्टी करने से नाराज प्राचार्य ने 11वीं और 12वीं के 104 छात्रों के खिलाफ निलंबन आदेश जारी किया गया है।
ब्रेकिंग : हाईकोर्ट ने कहा – शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाना रेप नहीं….। चमन बहार
आपको बता दें कि छात्रों ने कहा कि हम उस दिन स्कूल आये ही नही थे प्राचार्य की कार्यवाही गलत है। वही पालकों ने कहा कि प्राचार्य को इस प्रकार की कार्यवाही के लिए हम लोगों को एक बार पुछना था उनकी कार्यवाही गलत है अभी आने वाले दिनों मे बोर्ड की परीक्षा भी है और 14 जनवरी तक स्कूल से निलंबित करना सही कार्यवाही नही।
CG: छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह व पत्रकार सम्मेलन में MLA चंद्रदेव राय हुए शामिल… पत्रकारों को दिया सम्मान पत्र….। चमन बहार