छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल द्वारा संवेदना राशि 7.55 लाख दिया गया… शिक्षक संघ द्वारा लगातार मदद कर रहे …

रायपुर। कसडोल ब्लाक के संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा एकता और संगठन का बेजोड़ नमूना पेश किया गया ,जो कि देश और प्रदेश के अन्य संगठनों के लिए अनुकरणीय हो सकता है। ब्लाक इकाई कसडोल के शिक्षकों ने अपने संगठन के 5 दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को 7 लाख 55 हजार रुपये की संवेदना राशि प्रदान कर मिसाल कायम कर दी। ज्ञात है कि ब्लाक कसडोल में संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल द्वारा प्रत्येक सदस्य के निधन पर 1लाख 51 हजार रुपए की राशि संवेदना राशि के रूप में संबंधित के परिजनों को दिया जाता है। इसी क्रम में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पंचतत्व में विलीन 5 शिक्षक के परिजनों को 7 लाख 55 हजार रुपये की संवेदना राशि चेक के माध्यम से दी गई। चूँकि पांचों शिक्षकों का निवास स्थान अलग-अलग है। अतः ब्लाक अध्यक्ष नंदलाल देवांगन के मार्गदर्शन में अलग-अलग 5 टीम बनाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।श्री देवांगन ने कहा कि इस पुनीत कार्य में संगठन के सभी सहयोगी और संवेदनशील शिक्षक साथियों का मैं बारम्बार प्रणाम करता हूँ जिन्होंने असंभव सा लगने वाले विकट कार्य को आसान बना दिये है। हमारा यह संयुक्त शिक्षक संघ एक परिवार है। हम सब एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहें। क्योंकि दूसरों की मदद से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।

error: Content is protected !!